बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1200 मजदूरों को दिल्ली से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन लेकर पहुंची मुजफ्फरपुर - दिल्ली से मुजफ्फरपुर आई ट्रेन

एसडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि दिल्ली से ये पहली ट्रेन आई है और शनिवार की ही शाम में दिल्ली से एक और ट्रेन आ सकती है. इसे लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : May 9, 2020, 6:40 PM IST

Updated : May 10, 2020, 10:05 AM IST

मुजफ्फरपुर: दिल्ली से 1200 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जक्शन पहुंची. दिल्ली से मजदूरों को लेकर आने वाली ये पहली ट्रेन है. मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद जंक्शन पर सभी श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग के बाद उन्हें बसों से उनके गृह जिला भेज दिया गया.

ये ट्रेन सुबह 10:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये सभी मजदूरों को ट्रेन से उतारा गया. सबसे पहले जंक्शन पर ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद श्रमिकों को भोजन कराया गया और उन्हें सरकारी बसों से बिहार के विभिन्न जिलों में भेज दिया गया.

देखें रिपोर्ट.

शाम में पहुंचेगी दूसरी ट्रेन
इस दौरान जंक्शन पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम कुंदन कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम निगरानी रख रही थी. वहीं एसडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि दिल्ली से ये पहली ट्रेन आई है और शनिवार की ही शाम में दिल्ली से एक और ट्रेन आ सकती है. इसे लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

दिल्ली से लौटे मजदूर
Last Updated : May 10, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details