मुजफ्फरपुर:बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, जिले के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कार्रवाई की जा रही है. ये इलाका मुजफ्फरपुर में पहला कंटेनमेंट जोन बना है.
बता दें कि जिले में बने पहले कंटेनमेंट जोन को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी को पत्र जारी कर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाला मोहल्ले या टोलों का आकलन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से लागातार इन इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद ये कारवाई शुरू की गई है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 54 हो गई है. लेकिन इनमें से 28 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए.