मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले के प्रखंड क्षेत्र के गरहां डीपीएस स्कूल परिसर में बीजेपी कार्यालय से औराई विधानसभा के पहले सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सूरत राय और सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के किसान मोर्चा प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर मौजूद रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी औराई विधानसभा में मंडल और बूथ स्तर पर दावेदारी मजबूत करने की चर्चा की गई.
मुजफ्फरपुर: BJP ने औराई में किया सम्मेलन का आयोजन, चुनाव पर हुई चर्चा - बीजेपी कार्यालय
मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड क्षेत्र में औराई विधानसभा के पहले सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में मंडल और बूथ स्तर पर अपनी दावेदारी मजबूत करने की रही.
सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने की अपील
विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रामसूरत राय ने कहा कि औराई विधानसभा में बाढ़ की समस्या है. जहां बाढ़ राहत के 6000 रुपये डीबीटी के लिए है. उन्होंने आंकड़ों के साथ बताया कि 50467 कटरा और 62286 औराई की कुल 112753 परिवार जो कि 2011 की परिवारिक जनगणना के अनुसार हैं. उन्हे डीबीटी के माध्यम से राहत के तौर पर 6000 इसी सप्ताह के अंदर भेज दिया जाएगा. मुख्य अतिथि जगन्नाथ ठाकुर ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को गृह मंत्री अमित शाह के बताए गए मार्गों पर चलने की अपील की. साथ ही साथ पीएम मोदी के किए गए जनहित कार्यों को हर संभव अपने क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचाने की भी अपील की.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में बीजेपी के विधानसभा प्रभारी आईटी और सोशल मीडिया सेल के रोशन कुमार शर्मा ने कहा कि अमित शाह के साथ हर बूथ को सुरक्षित रखना हमारा काम है. इस दौरान शक्ति केंद्र प्रमुख बीएलए 2 और बूथ स्तरीय अध्यक्षों की अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा गया. मंडल से बूथ स्तर तक के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अपनी जवाबदेही का निर्वहन करने का भरोसा दिया. कार्यक्रम में जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, आनंद राठौर, कृष्ण मोहन राय, संजय मानव और प्रशांत कुमार सहित बूथ अध्यक्ष से लेकर तमाम प्रमुख कार्यकर्ताओं की मौजूद रहे.