बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: घर में घुसकर महिला को गोलियों से भूना, जांच जारी - महिला को मारी गोली

मुजफ्फरपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सलेमपुर गांव का है. यहां अपराधियों ने महिला के घर में घुसकर दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया.

घायल महिला

By

Published : Jul 4, 2019, 8:46 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के सलेमपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी. गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर में घुसकर मारी गोली
महिला के पति ने बताया कि दोनों पति-पत्नी घर में आराम कर रहे थे. तभी अचानक अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में महिला को गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन आरोपी फरार हो गए.

महिला के घर में घुसकर दिनदहाड़े गोलियों से भूना

छानबीन में जुटी पुलिस
आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अभी उसकी हालत चिंताजनक बताई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details