बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इधर कटा केक.. उधर आसमान धुआं-धुआं, लोडेड पिस्टल के साथ जश्न में डूबे 4 गिरफ्तार - muzaffarpur latest news

मुजफ्परपुर में दोस्त के जन्मदिन पर फायरिंग (Firing During Birthday Celebration) करने वाले चार दोस्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने उनके पास से बाइक सहित लोडेड पिस्टल बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Live Fairing
Live Fairing

By

Published : Feb 4, 2022, 5:41 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं (Harsh Firing In Muzaffarpur) भी आम होती जा रही है. चाहे वो शादी समारोह हो, बारात हो, बर्थडे सेलिब्रेशन हो या किसी अन्य शुभ अवसर, लोग तमंचे लहराने से लेकर फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं. एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से आया है, जहां बर्थडे सेलिब्रेशन पर एक युवक ने ताबड़तोड़ पिस्टल से हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें- खगड़िया में अपराधी बैखौफ, फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लाखों की लूट

दरअसल, यह वीडियो जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. इसमें दर्जनों युवा दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक का जन्मदिन है, लिहाजा वो केक काट रहा है. वहीं, जश्न में झूम रहे उसके दूसरे साथी ने तमंचा लहराकर फायरिंग करता है. एक नहीं कई बार. लेकिन, बर्थडे सेलिब्रेशन का यह खुशी उन युवाओं के लिए ज्यादा देर तक टिकी नहीं.

वीडियो जब तेजी से वायरल होने लगा तो पुलिस को भी इसकी भनक लग गई. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर वीडियो में शामिल चार लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से बाइक और लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया है. जिले के डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार किए गए सभी लड़के मोतीपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : 'ई बिहार है भइया... चुनाव जीते हैं... धुआं-धुआं कर देंगे'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details