बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में आंगनबाड़ी सेविका के घर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस - land dispute in muzaffarpur

बेला थाना क्षेत्र के गांव में जमीनी विवाद को लेकर आंगनबाड़ी सेविका के घर के बाहर गोलीबारी की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 7, 2020, 10:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के बेला थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार के देर रात आंगनबाड़ी सेविका के घर के बाहर गोलीबारी की गई. हालाकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन कुछ देर के लिए इलाके में दहशत का माहौल हो गया. घटना के बाद आंगनबाडी सेविका ने बेला थाना में मामला दर्ज करवाई.

पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
घटना के बारे में आंगनबाड़ी सेविका ज्योति कुमारी का कहना है कि पड़ोसी सीमा देवी से सड़क को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर अज्ञात बदमाशों ने मेरे घर के बाहर गोलीबारी की है. ज्योति ने बेला थाना पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच जारी
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद बेला थाना प्रभारी रमेश मिश्रा नें वारदात स्थल का दौरा भी किया. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि सड़क को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. फिलहाल मामले की जांच की जारी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details