मुजफ्फरपुर: शहर के चांदनी चौक के मुहल्ले में बिजली के शॉट सर्किट की वजह से रिहायशी इलाके में मौजूद टेंट हाउस की गोदाम में आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया. वहीं, आग पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
मुजफ्फरपुर: शॉर्ट सर्किट से टेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान - Tent warehouse fire
जिले में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग से 50 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
![मुजफ्फरपुर: शॉर्ट सर्किट से टेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान tent warehouse](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10082820-902-10082820-1609504492176.jpg)
tent warehouse
देखें वीडियो
गोदाम में भीषण आग
बता दें कि गोदाम में भीषण आग लगने की वजह से एनटीपीसी और बिहार दमकल दल की चार गाड़ियों को लगाये जाने के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में करीब 50 लाख रुपए के समान जलकर खाक हो गया है.
वहीं, इस आगजनी से आसपास के कई घर की दीवार को भी क्षति हुआ है. लेकिन आग पर काबू पाया जाने के एक बड़ा हादसा टल गया है.