मुजफ्फरपुरः जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के सियारीपुल के पास देर रात एक भीषण हादसा हुआ. एनएच-57 (मुजफ्फरपुर-दरभंगा मार्ग) पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कार सवाल 2 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गिया.
जब देखते-ही-देखते चलती कार में लगी भीषण आग, ऐसे बची कार सवारों की जान - fire in Car in Muzaffarpur
गायघाट थाना क्षेत्र के सियारीपुल के पास एक चलती कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. हालांकि कार में बेटे दो लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था.
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार, कार सवार दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. वे एक शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे. तभी अचानक कार के पिछले हिस्से में आग लग गई. कार में आग लगने का आभास होते ही चालक ने गाड़ी रोक दी. तब तक अलगे हिस्से तक आग नहीं पहुंची थी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उसके बाद आग ने विकराल रूप ले ली और कार धू-धूर कर जलने लगी.
तेजी से वायरल हो रही वीडियो
वहां मौजूद लोगों ने अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.