मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में यात्री बस में आग (Fire in Bus in Muzaffarpur) लगने से हड़कंप मच गया. जिले के प्रखंड क्षेत्र के बलिया फ्लाइब्रिज पर सोमवार की सुबह 5 बजे एक यात्री बस में आग लग गई. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के माहौल में लोग बस से निकलने लगे. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अरविंद पासवान के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को काबू में किया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: एक कम्पनी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों की सम्पति राख
सभी यात्री सुरक्षित: मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि मोहन रथ नाम की यात्री बस किशनगंज से पटना जा रही थी. बस में लगभग 70 से 75 यात्री सवार थे. आग लगने के बाद सभी बस से सुरक्षित निकल गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को बीच सड़क से किनारे खड़ा कर दिया, जिससे सड़क जाम होने से बच गई. वहीं, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके कारण कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगी. सभी यात्री सुरक्षित निकलते ही अन्य बस में सवार होकर गंतव्य की ओर निकल गए.
दमकल ने आग पर पाया काबू:वहीं, दमकल की दो गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इधर, बस में आग लगने की खबर लगते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों को वीडियो बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते देखा गया. मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP