बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख - fire in house

जिले की भलुरा पंचायत के मिश्रौलीया गांव के मकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना में मकान में रखी लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया.

Muzaffarpur
मकान में आग लगने से से लाखों रूपए की संपत्ति जलकर हुई खाक

By

Published : Jan 31, 2021, 4:46 PM IST

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले की भलुरा पंचायत के मिश्रौलीया गांव में बिती रात एक मकान में अचानक भीषण आग लगने से से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मकान में लगी आग
बता दें कि शनिवार की देर रात भलुरा पंचायत के मिश्रौलीया गांव निवासी मोहम्मद कयूम के घर में अचानक आग लग गई. हालांकि, ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया लिया गया. पीड़ित मोहम्मद कयूम ने बताया कि इस घटना में उन्हें लगभग 2 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया है.

यह भी पढ़े:सारण: मकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

पीड़ित परिवार के लिए की गई राशन की व्यवस्था
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौका पर पहुंचे समाजसेवी महादेव राय ने पीड़ित परिवार के लिए तत्काल अपनी ओर से कंबल और राशन की व्यवस्था की और इस घटना से संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया. समाजसेवी महादेव राय ने बताया कि पीड़ित परिवार के लिए जल्द ही अधिकारियों से मुआवजे की बात करेंगे और जो भी संभव होगा उन्हें मुआवजा दिलाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details