मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले की भलुरा पंचायत के मिश्रौलीया गांव में बिती रात एक मकान में अचानक भीषण आग लगने से से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मकान में लगी आग
बता दें कि शनिवार की देर रात भलुरा पंचायत के मिश्रौलीया गांव निवासी मोहम्मद कयूम के घर में अचानक आग लग गई. हालांकि, ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया लिया गया. पीड़ित मोहम्मद कयूम ने बताया कि इस घटना में उन्हें लगभग 2 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया है.