बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाना बनाने के दौरान लगी आग से जले चार घर, पीड़ितों में मची चीख-पुकार - आग से जले चार घर

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के शेरुकाही गांव के वार्ड नं. 14 में गुरुवार को भीषण आगलगी में चार घर जल गए. आग एक घर में खाना बनाने के दौरान लगी. पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैली.

houses burn in muzaffarpur
आग लगने से जले घर

By

Published : Apr 1, 2021, 10:50 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के कांटी थाना क्षेत्र के शेरुकाही गांव के वार्ड नं. 14 में गुरुवार को भीषण आगलगीमें चार घर जलकर राख हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुरेश महतो, राजकुमार महतो और दीपक महतो समेत चार लोगों के घर जलकर नष्ट हो गए.

यह भी पढ़ें-गया: सरसों तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

आग लगने की सूचना मिलने पर कांटी थाना ने फायर बिग्रेड को खबर दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर कांटी अंचल के सीओ शिव शंकर गुप्ता मौके पर पहुंचे.

खाना बनाने के दौरान लगी आग
आग एक घर में खाना बनाने के दौरान लगी. पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैली. घर जलने से अग्नि पीड़ितों में भारी चीख-पुकार मची रही. पीड़ित परिवार घर जलने के गम में डूबे हुए हैं. कांटी सीओ ने पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details