मुजफ्फरपुर:यहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद इंजन से धुआं निकलने लगा. धुंआ देखते ही ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर यात्रियों की जान बचाई.
मुजफ्फरपुर में टला बड़ा हादसा, सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग
हादसे के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग ट्रेन से उतर कर बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि मौके पर आरपीएफ की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
इंजन को किया बोगी से अलग
घटना के बारे में ड्राइवर ने बताया कि ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलकर दामोदरपुर पहुंची. इसी दौरान ड्राइवर ने इंजन से धुंआ निकलते देखा. आनन-फानन में ड्राइवर ने ट्रेन रोककर इंजन को बोगी से अलग किया.
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
इस दौरान ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री ट्रेन से उतर कर बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे को दी. जिसके बाद मौके पर रेल अधिकारी और आरपीएफ ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.