बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Muzaffarpur: SSP कार्यालय में लगी आग, कई महत्वपूर्ण कागजात और रिकॉर्ड जलकर राख - एसएसपी राकेश कुमार

मुजफ्फरपुर के एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण कागजात और रिकॉर्ड जलकर राख हो गए. फिलहाल अगलगी की इस घटना की जांच चल रही है.

मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में लगी आग
मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में लगी आग

By

Published : May 26, 2023, 12:30 PM IST

मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में लगी आग

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना इलाके के कंपनी बाग स्थित एसएसपी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी राकेश कुमार और कई अधिकारियों ने आनन-फानन में अग्निशमन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. जिसकी मदद से आग पर काबू तो पाया लिया गया. लेकिन कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं.

ये भी पढ़ेंःFire in Muzaffarpur: तेज आंधी के बीच लगी भीषण आग, एक शख्स की झुलसकर मौत

शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमानःएसएससी राकेश कुमार ने बताया कि सिटी एसपी सामान्य प्रशाखा और अभियोजन प्रशाखा की कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं आग बुझाने का पूर्णरूपेण प्रयास जारी है. कुछ हद तक लगभग आग बुझ चुकी है. लेकिन पूरी तरह से आग को बुझाने के लिए अभी भी टीम लगी हुई है. एसएससी के अनुसार प्रथम दृष्टया में ये मामला शार्ट सर्किट का लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टी हो पाएगी.

रिकार्डों का जल जाना बड़ा नुकसानः वहीं, रिकार्डों का जल जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि कहीं कुख्यात दुर्दांत अपराधियों का सारा रिकॉर्ड खाक तो नहीं हो गया. ऐसे में यह आकलन किया जा रहा है कि किस-किस तरह की फाइलें और कौन-कौन केस की फाइलें जली हैं. कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी जांच शुरू हुई है. अगलगी की इस घटना के बाद एसएसपी कार्यालय के पास लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई.

"प्रथम दृष्टया में मामला शॉर्ट सर्किट का ही लग रहा है काफी ज्यादा क्षति हुई है. कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल चुके हैं आगे बुझाने का प्रयास चल रहा है. अब जांच के बाद ही आगे पता चलेगा कि क्या-क्या नुकसान हुआ है"- राकेश कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details