मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक शॉपिंग मॉल के पार्किंग में लगी थी. इस कारण पार्किंग में ली करीब आधा दर्जन गाड़ियां जलकर राख हो गई. दरअसल, जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी स्थित विशाल मेगा मार्ट के पार्किंग में अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अचानक लगी इस आग की चपेट में पार्किंग में लगे कई वाहन आ गए.
आधा दर्जन वाहन जले : आग की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन वाहन जलकर राख हो गए. मॉल के पार्किंग में अचानक लगी आग से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं कुछ लोग तत्काल आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए. फिर भी आग की लपट तेज होती जा रही थी. तब जाकर आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका