बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: अवध असम एक्सप्रेस के AC बोगी में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी (Fire Broke Out In AC Bogie Of Avadh Assam Express) में आग लग गई. जिस वजह से यात्रियों में भगदड़ मच गई. हालांकि आग पर तुरंत काबू पाय लिया गया. लेकिन किस वजह से आग लगी थी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. ना ही रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर....

मुजफ्फरपुर  में अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में लगी आग
मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में लगी आग

By

Published : Feb 8, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 8:01 PM IST

अवध असम एक्सप्रेस के AC बोगी में लगी आग

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस (Avadh Assam Express) के एसी बोगी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद एसी बोगी में अफरा-तफरी मच गई. जिस कारण रामदयालु स्टेशन (Ramdayalu Station In Muzaffarpur) पर ट्रेन को रोकी गई, बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के B2 बोगी से अचानक धुंआ उठने लगा. आग लगने की शोर से मची अफरा-तफरी के बीच अचानक ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर रोका गया. जिसके बाद यात्री खुद को सुरक्षित करने के लिए ट्रेन से बाहर भागने लगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन में लगी आग, गाजियाबाद में हुआ हादसा

अवध असम एक्सप्रेस केएसी बोगी में लगी आग :मिली जानकारी के अनुसार तुरंत ही आग पर काबू पा लिय गया. डिब्रूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से खुली थी. मगर कुछ ही दूर आगे जाने के बाद अचानक बोगी में बैठे लोगों को आग की स्मेल आने लगी और धुंआ दिखाई देने लगा. जिसके बाद लोगों में भगदड़ सी मच गई. आनन-फानन में ट्रेन को रामदयालु स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ही रोका गया और आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर लाकर उसकी पूरी जांच की गई.

तुरंत आग पर पाया गया काबू :हालांकि इस दौरान ट्रेन में बैठे लोगों के बीच दहशत फैल गई. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने कहा कि ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली थी और कुछ ही दूर आगे चली थी. हालांकि आग लगने की वजह क्या कुछ था, यह क्लियर नहीं हो सका है. लेकिन एक रेलकर्मी ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट जैसा लग रहा है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. आग से कितनी क्षति हुई है, फिर आग लगने की वजह क्या थी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details