मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल में आग (Fire breaks out in hotel in Muzaffarpur) लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया. वहीं, अपनी जान बचाने के लिए कई लोग तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
ये भी पढ़ें:वैशाली में निजी नर्सिंग होम में लगी आग, सैकड़ों मरीज और परिजन परेशान
मुजफ्फरपुर के होटल में लगी आग:जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी स्थित होटल संस्कार में अगलगी की घटना हुई है. दरअसल, आग के कारण चार मंजिला होटल के नीचे एक कपड़े की दुकान धू-धूकर जल गई. वहीं, होटल के अंदर फंसे कई गेस्ट जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए हैं.
वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में कई घायल हैं. आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रथम दृष्ट्या आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.