मुजफ्फरपुर: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया गया है. कपिल शर्मा शो में भगवान चित्रगुप्त को अपमानित करने के खिलाफ ये मामला दर्ज कराया गया.
मुजफ्फरपुर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ परिवाद दायर - FIR against Kapil Sharma in Muzaffarpur
शिकायत में कपिल शर्मा पर हिन्दुओं के देवता भगवान चित्रगुप्त को अपमानित करने के साथ-साथ एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
देश के चर्चित हास्य हास्य अभिनेता कपिल शर्मा के खिलाफ सोमवार को मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया गया. अधिवक्ता संजीव कुमार द्वारा दर्ज परिवाद में अभिनेता कपिल शर्मा एवं उनके शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
4 मई को आगामी सुनवाई
इस शिकायत में कपिल शर्मा पर हिन्दुओं के देवता भगवान चित्रगुप्त को अपमानित करने के साथ-साथ एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ शिकायत की गई है. मामले में अदालत परिवादी की शिकायत पर आगामी 4 मई को सुनवाई करेगी.