बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बाबजूद मोहर्रम में निकाला गया अखाड़ा और डीजे, 20 नामजद और 300 अज्ञात पर FIR दर्ज - थानाध्यक्ष राजेश रंजन

बोचहां में प्रतिबंध के बाबजूद मोहर्रम में तजिया और जुलूस निकाला गया. इस दौरान डीजे बजाने पर पुलिस ने 20 को नामजद किया गया है. साथ ही 300 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

FIR on DJ removal
डीजे निकालने पर दर्ज हुई प्राथमिक

By

Published : Sep 2, 2020, 5:00 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां ): थाना क्षेत्र के एतवारपुर ताज चौक के पास प्रतिबंध के बाबजूद मोहर्रम में तजिया जुलूस के साथ डीजे बजाया गया. जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन और बिडीओ सह सीओ सुभद्रा कुमारी ने मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारी और बिडीओ सह सीओ की ओर से अखाड़ा, जुलूस और डीजे को हटाने को कहा गया. इसी बीच अखाड़ा में शामिल कुछ लोग पुलिस बल से नोक झोंक करने लगे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर बीतर कर दिया.

थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज प्राथमिकी
थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. जिसमें 20 लोगों को नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें एतवारपुर ताज गांव के मखदुमियां अखाड़ा के संचालक का नेतृत्व करने वाले मो. असलम राइन, मो. शमशाद, मो. शहाबुद्दीन, मो. सोनू, मो. मुसताद, मो.शहजाद राइन, मो. शाह आलम राइन,मो. इमतियाज, मो. अफजल राइन, मो. जहांगीर राइन, मो. नुरूल, मो. ताज, मो. जमाल, मो. मीरकुल, मो. नौशाद, मो. चांद, मो. आशीफ नदीम, मो. नाजीर, मो. छोटू और मैदापुर के मो. नूर को नामजद किया गया है. वहीं, अन्य 300 अज्ञात लोगों को पुलिस चिन्हित करने में जुट गयी है.

डीजे, चाकू सहित पिकअप वैन जब्त
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से एक बाइक, पिकअप बैन, डीजे के साथ दो चाकू जब्त किया गया है. राजेश रंजन ने बताया कि गृह विभाग के आदेश और पूर्व से हिदायत के बाबजूद मोहर्रम में ताजिया जुलुस निकालने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस सघन छापामारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details