मुजफ्फरपुरःजिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थितनूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट (Boiler Blast In Muzaffarpur) के कारण 7 लोगों की हुई मौत मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, इसके मालिक सहित 6 लोगों पर एफआईआर (FIR on Six People Including Factory Owner) दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें-Muzaffarpur Boiler Blast: गृह विभाग के मुख्य सचिव और ATS के एडीजी ने लिया घटनास्थल का जायजा
बता दें कि रविवार सुबह करीब 10 बजे नूडल्स कुरकुरे फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई. इस हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए, जिनका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि, जिला प्रशासन ने मलबे से 7 शव बरामद किए हैं. इनकी पहचान संजीव कुमार, विशाल कुमार, कुंदन कुमार, ओम प्रकाश, विवेक कुमार सदा और सत्यम कुमार के रूप में हुई है. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज मौके से पांच किमी दूर तक सुनाई दी. नूडल्स की फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में स्थित है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर विस्फोट में 7 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान