बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election 2021 : 4 प्रत्याशियों पर FIR, बिना अनुमति पोस्टर लगाने पर कार्रवाई

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में प्रचार के दौरान आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 4 प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पढ़ें पूरी खबर...

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 4 प्रत्याशियों पर FIR
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 4 प्रत्याशियों पर FIR

By

Published : Nov 22, 2021, 1:47 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) चल रहा है. वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचने और वोट मांगने के अलग-अलग तरीके भी सामने आते हैं. इन सबके बीच प्रचार के दौरान नियम कायदे भी तोड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर (Panchayat Election In Muzaffarpur) में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के प्रचार में आचार संहिता के पालन (violation of model code of conduct) को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है. नियमों की अनदेखी करने वाले उम्मीदवारों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान

इसी कड़ी में गायघाट प्रखंड क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघवन ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में चार प्रत्याशियों पर (FIR on candidates) प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें मुखिया पद के तीन, एक सरपंच पद के प्रत्याशी शामिल हैं. नोडल पदाधिकारी सह सीओ राघवेन्द्र कुमार राघवन ने बताया कि जमालपुर कोदई पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह, शिवदाहां पंचायत के राजकुमार साह व कांटा पिरौंछा दक्षिणी की ममता देवी व सरपंच पद की प्रत्याशी सरिता देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कई सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर बैनर लगाया गया था. बिना अनुमति पत्र के प्रत्याशियों की गाड़ियों से प्रचार प्रसार किया जा रहा था. वहीं गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सीओ राघवेंद्र कुमार राघवन के आवेदन पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : एम्बुलेंस से चुनाव प्रचार करने वाले मुखिया प्रत्याशी पर FIR, आचार संहिता उल्लंघन का चलेगा केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details