मुजफ्फरपुर : जिले में हुए खाद व्यवसायी प्रभाकर झा हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं, हत्याकांड के तीन दिन बाद परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. मृतक के भाई ने आवेदन में लूट और हत्या के संबंध में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. वहीं, हत्या क्यों और किसने की इस बात का एक भी सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा है.
पुलिस पूरे मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. मृतक के व्यवसायी की मानें तो खाद दुकान में रोजाना 5 से 6 लाख रुपये की इनकम होती थी. इसी कैश को लेकर प्रभाकर झा वापस घर आ रहा था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और रुपये लूट ले गए. इस हत्याकांड में एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है. दरअसल, घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को एक धमकी भरा खत मिला है. इस खत में एक नंबर भी लिखा हुआ है. इस नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि वो किसी 65 वर्षीय वृद्ध का है, जिसका बेटा भारतीय रेलवे में कार्यरत है.