मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में विफल है. अपराधियों ने एक फेरी वाले को गोली मार दी. उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पाताल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.
अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, बाइक समेत कैश की लूट - Ferry Businessman
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक फेरी वाले को गोली मार दी. इसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घायल व्यवसायी
मामला जिले के कांटी थाने अन्तर्गत वार्ड 11 का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने एक फेरी वाले व्यवसायी को गोली मार दी. अपराधियों ने उसकी बाइक और 17 सौ रूपये लूट ली. स्थानीय लोगों उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल व्यवसायी का नाम मो इसराइल है. इसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पूर्वी चंपारण के मेहसी का रहने वाला बताया जा रहा है.