मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें एक महिला अफसर चोटिल हो गई. यह घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है. यहां दो गुटों में आपसी झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रही स्थानीय पुलिस उसमें बीच-बचाव करने पहुंच गई. तभी पुलिस टीम पर अचानक भीड़ से किसी ने एक पत्थर फेंका दिया, जो महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी के हाथ पर जा लगी. इससे वह जख्मी हो गयी.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime: आपसी विवाद में फायरिंग के दौरान युवती घायल, इसी महीने होने वाली है शादी
एक यूट्यूबर की भी हुई पिटाई: इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची साहेबगंज पुलिस टीम घायल महिला पुलिस पदाधिकारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो लोकल यूट्यूबर वहां हो रहे विवाद की वीडियो बना रहा था. तभी झगड़ा और बढ़ गया. इसके बाद एक पक्ष ने यूट्यूबर की ही पिटाई कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों उस यूटूबर को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया है.
आपसी रंजिश में हो रहा था झगड़ा: इस तरह देखें तो इस घटना में एक यूट्यूबर और एक पुलिस पदाधिकारी चोटिल हो गए. पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि आपसी रंजिश में झगड़ा हुआ था. उस दौरान पुलिस की टीम गश्ती में जा रही थी, तो झगड़ा होता देख स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने लगी. उसी दौरान भीड़ से किसी ने पथराव कर दिया. इससे महिला पदाधिकारी का हाथ जख्मी हो गया.
"आपसी रंजिश में झगड़ा हुआ था. उस दौरान पुलिस की टीम गश्ती में जा रही थी, तो झगड़ा होता देख स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने लगी. उसी दौरान भीड़ से किसी ने पथराव कर दिया. इससे महिला पदाधिकारी का हाथ जख्मी हो गया"- कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया