बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News : 'मैं छुट्टी नहीं दूंगा..', यह सुनते ही महिला सिपाही ने की खुदकुशी की कोशिश, SHO कहा- 'फंसा दूंगा' - मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने जहर खाया

मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने जहर खाकर सुसाइड करने (Muzaffarpur Female constable suicide attempt) का प्रयास है. मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. वह अभी ठीक है. बताया जाता है कि वह छुट्टी नहीं मिलने से नाराज थी. सुसाइड नोट में थाना प्रभारी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पढ़िये पूरी खबर विस्तार.

Muzaffarpur news
Muzaffarpur news

By

Published : Feb 8, 2023, 5:15 PM IST

राकेश कुमार, एसएसपी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को एक महिला सिपाही ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश (Female constable consumed poison in Muzaffarpur) की. सहकर्मियों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. महिला सिपाही का नाम नेहा कुमारी बताया जा रहा है. घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि छुट्टी नहीं मिलने से वो नाराज चल रही थी. आशंका जतायी जा रही है कि उसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया. क्या खाया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ेंः Madhubani Crime News: मधुबनी में ड्यूटी में तैनात चौकीदार को मारी गोली

"एक महिला सिपाही द्वारा प्वाइजन खाकर आत्महत्या की कोशिश की गई है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वह अभी ठीक है. पूरे मामले पर लाइन डीएसपी को जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई होगी"- राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

सुसाइड नोट बरामदः पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसमें उसने बेला थाना प्रभारी के कारण आत्महत्या करने की बात कही है. मामले में बेला थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला सिपाही की इंटर परीक्षा ड्यूटी लगी हुई थी. फिलहाल उसकी ड्यूटी पुलिस लाइन में थी. उसने छुट्टी की मांग की थी. उससे कहा था कि वो लाइन में चली गई है, इसलिए वहीं से छुट्टी मिलेगी. उसके बाद वह चली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi Crime News: सीतामढ़ी में सदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

क्या लिखा है सुसाइड नोट मेंः 'मैं नेहा कुमारी जब थाना गई और थाना प्रभारी से छुट्टी की मांग की तो मुझे धमकी दी कि मैं छुट्टी नहीं दूंगा. तुम्हारी नौकरी भी फंसा दूंगा. बहुत बुरा तरीके का व्यवहार किया गया. गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जो मैं सुन नहीं पाई. थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं कर पाओगी. मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है. जिससे मैं बहुत डर गई. मैं अपने आप को मार डालने का उपाय करने जा रही हूं. इसमें मेरे परिवार या दोस्त या कोई सगे संबंधी का हाथ नहीं है. बेला थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार तिवारी के कारण मैं आत्महत्या का कदम उठाने जा रही हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details