मुजफ्फरपुर (बोचहां):जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के चौमुख मठ पर किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 70 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों ने भाग लिया.
मुजफ्फरपुर: स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 70वीं पुण्यतिथि पर हजारों किसानों ने किया याद - स्वामी सहजानन्द सरस्वती
जिले के बोचहां में किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 70वीं पुण्यतिथि मनाया गयी. इस मौके पर पुष्प अर्पित कर किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती को याद किया गया.
बोचहां प्रखंड के चौमुख गांव के मठ पर शुक्रवार को स्वामी सहजानन्द सरस्वती के पुण्यतिथि के मौके पर हजारों किसानों ने भाग लिया. इस मौके पर पुष्प अर्पित कर किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती को याद किया गया. पुण्य तिथि के मौके पर राष्ट्रीय जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभा को संबोधित किया.
किसान को दिया भगवान का दर्जा
आशुतोष कुमार ने इस मौके पर कहा कि स्वामी जी किसानों और उनके हक के लिए हमेशा लड़ते रहे. उन्होंने किसान को भगवान का दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि हम युवाओं से अपील करते हैं कि स्वामी जी के विचारों पर चलने का प्रयास करें. साथ ही किसानों और गरीबों के हित में लड़ाई लड़े. तभी जाकर समाज का कल्याण होगा.