मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार द्वारा हालिया पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी पटना में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज को लेकर किसान संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
मुजफ्फरपुर: किसान संगठन ने फूंका पीएम और सीएम का पुतला, पटना में हुए पुलिस लाठीचार्ज का किया विरोध
अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन ने पटना में हुए किसान आंदोलन के दौरान हुई पुलिस लाठीचार्ज का विरोध करते हुए प्रतिवाद दिवस मनाया.
किसानों के प्रदर्शन में हुए पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे संगठन के नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार पहले से ही किसानों को लेकर दमनकारी नीति अपनाई हुई है. वहीं अब बिहार की मौजूदा राज्य सरकार भी किसान के साथ दमन की नीति अपना रही है.
'राजधानी पटना में किसानों को पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से पीटा गया. इस दौरान कई किसान घायल हुए. यह किसान आंदोलन पर दमनात्मक कार्रवाई है. केंद्र सरकार तो पहले से ही दमन कर रही है. राज्य सरकार भी दमन करने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ हम राज्य भर में सरकार का पुतला जला रहे हैं. हम राज्य सरकार को चेतावनी देते हैं कि किसानों के आंदोलन का दमन नहीं करे. किसान अगर आंदोलित हुआ तो राज्य और केंद्र सरकार की खैर नहीं.'-अर्जुन सिंह, किसान नेता.