बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन से किसान बदहाल, सब्जियों को नहीं मिल रहा बाजार

लॉक डाउन की वजह से वाहनों के परिचालन पर भी सख्त पाबंदी लगा दी गयी है. जिसकी वजह से खेतों में ही हरी सब्जियां बर्बाद हो रही हैं. ये फसल को किसान मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

लॉक
लॉक

By

Published : Apr 17, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 7:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन से सभी लोग परेशान हैं. किसान, व्यापारी और कारोबारी सभी त्रस्त हैं. लॉक डाउन से जिले के किसान तबाह होने लगे हैं. इसका सीधा असर सब्जी उत्पादकों पर पड़ा है. किसानों के खेतों में उगाई गई हरी सब्जियों को बाजार नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसानों की सब्जियां खेतों में ही सड़कर नष्ट हो जा रही है.

मुजफ्फरपुर से महज 10 किलोमीटर दूर कांटी के एक किसान ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर 3 मई तक लॉक डाउन घोषित है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गाड़ियों की आवाजाही बंद होने की वजह से सब्जियां बाजार नहीं पहुंच पा रही हैं. व्यापारी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

किसान सब्जियों को कम मूल्यों पर बेच रहे हैं
लॉक डाउन की वजह से वाहनों के परिचालन पर भी सख्त पाबंदी लगा दी गयी है. जिसकी वजह से खेतों में ही हरी सब्जियां बर्बाद हो रही हैं. ये फसल को किसान मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. किसान सब्जियों को कम मूल्यों पर बेच रहे हैं. इससे वो परेशान हैं. लेकिन इनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है.

खेतों में टमाटर
Last Updated : Apr 17, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details