मुजफ्फरपुर:कोरोना के बीच बाढ़ की त्रासदी से तबाह हो चुके जिले के किसानों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर नाराजगी बढ़ने लगी है. इस क्रम में फसल क्षति का मुआवजा और कर्ज माफी की मांग को लेकर दर्जनों किसान सड़कों पर उतरें. उन्होंने मुजफ्फरपुर किसान सभा के बैनर तले समाहरणालय कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.
मुजफ्फरपुर: मुआवजे में देरी होने पर फूटा किसानों का गुस्सा, उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन - मुजफ्फरपुर में बाढ़
मुजफ्फरपुर में बाढ़ के कारण फसलों की क्षति का मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश हैं. इसको लेकर मुजफ्फरपुर किसान सभा ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
किसानों ने किया प्रदर्शन
विरोध-प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने जल्द से जल्द मदद की मांग की. जिला समाहरणालय कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि जिले में बाढ़ के कारण किसानों की पूरी फसल नष्ट हो चुकी है.
अब भी बदतर हैं हालात
किसानों की मानें तो अभी भी कई इलाकों में बाढ़ के कारण जलजमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. लेकिन इसके बाद भी किसानों को राहत के नाम पर कोई मदद नहीं मिल रही है. जिससे किसानों के सामने परिवार पालने का संकट आन पड़ा है.
Last Updated : Sep 7, 2020, 8:08 PM IST