मजफ्फरपुर: जिले में अन्नदाता इन दिनों नीलगाय के आतंक के आगे बेबस हो गए है. विगत तीन सालों से कांटी प्रखंड के दर्जनों पंचायत के हजारों किसानों की फसल को नीलगाय बर्बाद कर देते हैं. इससे निपटने के लिए किसान ने हजारों रुपए खर्च कर खेतों पर तार और जाली लगाकर फसल बचाने का प्रयास तो जरूर किया, लेकिन इसके बावजूद भी छुटकारा नहीं मिल पाया है.
नीलगाय के झुंड से अपने फसलों को बचाने के लिए कुछ किसान बाड़, जाली और तार खोतों के चारों ओर लगा रहे हैं, लेकिन इसको तोड़कर भी नीलगाय खेतों में प्रवेश कर जाते हैं. अब मजबूरी में अन्नदाता को रात में खेतों पर मौजूद रहकर फसल बचाने के लिए चौकीदारी करना पड़ रहा है. किसानों ने सरकार से इस समस्या पर ध्यान देने की अपील की है.