बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में गोली मारकर किसान की हत्या, अपराधी फरार - firing in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में हत्या का एक मामला सामने आया है. ताजा घटना औराई थाना क्षेत्र के जोंकी गांव की है. यहां एक किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 6:19 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. यह घटना औराई थाना क्षेत्र जोंकी गांव की है. पुलिस प्रशासन ने शव की पहचान राज कुमार मंडल के रूप में की है. अज्ञात अपराधियों ने किसान के घर में घुसकर पीठ में गोली मार दी.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur Crime: प्रेमिका के परिजनों ने रची साजिश, गर्लफ्रेंड से फोन पर बुलवाया और फिर...

किसान को सुबह-सुबह मारी गोलीः गोली मारने के बाद परिजन ने किसान को इलाज के लिए घर से बाहर निकाला, लेकिन तबतक किसान की मृत्यु हो चुकी थी. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद औराई थाना के थानाध्यक्ष रूपक कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.

बढ़ता जा रहा अपराधियों का मनोबलः परिजनों ने बताया कि किसान अपने डेरा पर रात में सो रहे थे. सुबह में अचानक अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. औराई थाना क्षेत्र में अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. इसके बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details