मुजफ्फरपुरः हरियाणा के 25 हजार का इनामी अपराधी कुमोद राम को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित रामपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया (Faridabad Police Arrested Criminal From Muzaffarpur) है. गिरफ्तारी की कार्रवाई फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने औराई पुलिस के सहयोग से की गई है. कुमोद राम की गिरफ्तारी फरीदाबाद में व्यवसायी से लूट मामले में की गई है. दिल्ली और हरियाणा इलाके में कुमोद राम ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. इसके बाद सरकार की ओर से इसके खिलाफ इनाम की घोषणा की गई थी. इसी बीच फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि कुमोद राम मुजफ्फरपुर को अपना ठिकाना बनाया हुआ है.
ये भी पढ़ें-पटना में कोरोना के 1010 नए केस, राजधानी में एक्टिव मरिजों की संख्या अब 10346
फरीदाबाद पुलिस ने औराई पुलिस के सहयोग से जाल बिछाया और कुमोद राम पुलिस गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जब कुमोद राम से लूट के पैसे के बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि हाल में संपन्न बिहार पंचायत चुनाव 2021 में चुनाव लड़ने में सारे पैसे खर्च हो गए.