मुजफ्फरपुर:जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र की महिला काइलाज के दौरान मौत हो गयी. गर्भवती महिला के मौत के बाद परिजनों ने आदर्श अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. वहीं, मृतका की पहचान 26 वर्षीय खुशबू कुमारी के रुप में हुई.
यह भी पढ़ेंवैशालीः सदर अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 5 अप्रेल को मुजफ्फरपुर के आदर्श अस्पताल में भर्ती कराया था. ऑपरेशन द्वारा महिला की डिलीवरी की गयी, जिसके बाद से उसका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया. आरोपी है कि जब भी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई तो अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सबकुछ ठीक है कि बात कही गई.
पैसे देने के बाद भी नहीं किया डिस्चार्ज
परिजनों ने कहा कि गुरुवार को जब मरीज की हालत अचनाक बिगड़ गयी तो अस्पताल प्रशासन ने पटना के किसी अस्पताल में इलाज करवाने और बकाया 50 हजार रुपये जमा कराने को कहा. परिजनों ने बताया कि 30 हजार रुपये की राशि जमा करने के बाद भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया. देर होने की वजह से मौत हो गई.