बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: आदर्श अस्पताल में लापरवाही से महिला मरीज की मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़ - Woman dies in Adarsh Hospital

मुजफ्फरपुर के आदर्श अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि हालत बिगड़ने के बाद मरीज को पटना रेफर कर दिया गया. 30 हजार रुपये जमा करने के बाद भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया. लिहाजा देर होने जाने की वजह से मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर
Woman dies during treatment in Muzaffarpur

By

Published : Apr 8, 2021, 8:53 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र की महिला काइलाज के दौरान मौत हो गयी. गर्भवती महिला के मौत के बाद परिजनों ने आदर्श अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. वहीं, मृतका की पहचान 26 वर्षीय खुशबू कुमारी के रुप में हुई.

यह भी पढ़ेंवैशालीः सदर अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा

अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 5 अप्रेल को मुजफ्फरपुर के आदर्श अस्पताल में भर्ती कराया था. ऑपरेशन द्वारा महिला की डिलीवरी की गयी, जिसके बाद से उसका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया. आरोपी है कि जब भी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई तो अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सबकुछ ठीक है कि बात कही गई.

पैसे देने के बाद भी नहीं किया डिस्चार्ज
परिजनों ने कहा कि गुरुवार को जब मरीज की हालत अचनाक बिगड़ गयी तो अस्पताल प्रशासन ने पटना के किसी अस्पताल में इलाज करवाने और बकाया 50 हजार रुपये जमा कराने को कहा. परिजनों ने बताया कि 30 हजार रुपये की राशि जमा करने के बाद भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया. देर होने की वजह से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details