मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस ने फर्जी डीएसपी बनकर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह वर्दी की आड़ में कई लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.
मुजफ्फरपुर : फर्जी DSP बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार - Fake police gang exposed IN Muzaffarpur
NH-28 से पुलिस ने फर्जी डीएसपी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने 5 अपराधी को मौके से दबोचा
सदर थाना इलाका के पक्की NH-28 से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये लोग हाइवे पर आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ डीएसपी बनकर लूटपाट करते थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 5 अपराधियों को दबोच लिया.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लग्जरी इनोवा कार भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद सबको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.