मुजफ्फरपुर(मीनापुर): जिले में कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वारंटाइन सेंटर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. जिसका खुलासा अब धीरे-धीरे होने लगा है. आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने टेंट एजेंसी के नाम पर फर्जी बिल बनाकर दो करोड़ की राशि के भुगतान का मामले प्रकाश में लाया है.
मुजफ्फरपुरः क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर 2 करोड़ का फर्जी भुगतान का मामला उजागर - क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर भ्रष्टाचार
आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि उनके मीनापुर प्रखंड में कोरोना के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. इस फर्जी भुगतान के एवज में एक अधिकारी को महंगी गाड़ी तोहफे में दी गई है.
मीनापुर प्रखंड का मामला
विधायक ने मीनापुर प्रखंड में हुई बैठक में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि तो टेंट एजेंसी अस्तित्व में है ही नहीं, उसके नाम पर फर्जी बिल बनाकर पैसों का बंदरबांट हुआ है. सरकारी काजग के अनुसार उसी टेंट से प्रखंड में बने 43 क्वारंटाइन सेंटरों पर सामानों की आपूर्ति कराई गई थी. करोड़ों की राशि की निकासी अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं है.
विधानसभा में उठाया जाएगा मुद्दा- मुन्ना यादव
ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि उनके मीनापुर प्रखंड में कोरोना के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. इस फर्जी भुगतान के एवज में एक अधिकारी को महंगी गाड़ी तोहफे में दी गई है. इस मामले की जांच को लेकर वे डीएम से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े को विधानसभा में भी उठाया जाएगा.