बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: SKMCH और सदर अस्पताल में बनाये गए अतिरिक्त काउंटर, पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड - Extra counters for corona created in skmch and sadar hospital in muzaffarpur

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों का चयन कर लिया गया है.

muzaffarpur
जिलाधिकारी

By

Published : Mar 31, 2020, 10:38 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण के लिये मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. जिले में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल और मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए अलग से अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं.

मुजफ्फरपुर डीएम डॉ चंद्रशेखर कुमार सिंह ने मंगलवार को जिले के ताजा हालात की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना के नियंत्रण को लेकर हर तरह के प्रभावी कदम प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे हैं. विशेषकर बाहर से आ रहे लोगों की सही तरीके से जांच को लेकर कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं. वहीं कई संदिग्ध लोगों को होम क्वारंटाइन करने का निर्देश भी दिया गया है.

पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों का चयन कर लिया गया है. वहीं जरूरत पड़ने पर शहर में भी कई बड़े होटल्स का आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी भी रूपरेखा जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. इसके अलावा शहर के कई निजी नर्सिंग होम के साथ भी लगातार बातचीत की जा रही है.

SKMCH में पहले से तैयार है आइसोलेशन वार्ड
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर पहले ही मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में 100 बेड का अत्याधुनिक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा चुका है, जिसमें 10 बेड का आईसीयू भी शामिल है

ABOUT THE AUTHOR

...view details