बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों से मांगा गया जवाब

ईटीवी भारत के खबर दिखाए जाने के महज 18 घंटे बाद बरियारपुर बीडीओ ने कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के मामले में निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों से स्पष्टीकरण मांगा. दरअसल, बरियारपुर में नियम को धता बता कर दो निजी विद्यालय कोरोनाकाल में छोटे बच्चों की क्लास लगा रहे थे.

गाइड लाइन का उल्लंघन कर बच्चों की चल रही थी क्लास
निजी स्कूलों के संचालक से पूछा गया स्पष्टीकरण

By

Published : Jan 22, 2021, 8:05 AM IST

मुजफ्फरपुर(सकरा):कोरोना गाइड लाइन उल्लंघनके मामले में ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ. 18 घंटे के भीतर बरियारपुर बीडीओ ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर और चौसीमा में चल रहे छोटे बच्चों के निजी विद्यालयों के प्राचार्य से कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन के मामले पर स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने दोनों विद्यालय के प्राचार्य को पत्र भेजकर 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, छोटे बच्चे भी पहुंच रहे स्कूल

बीडीओ आनंद मोहन ने कहा कि कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा छोटे बच्चों को विद्यालय में आने के लिए रोक लगाई गई है. बावजूद इसके बरियारपुर और चौसीमा के निजी विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों बुलाया गया. मामले की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधवार के दिन ग्रामीणों ने भी की थी. ईटीवी भारत के खबर चलाए जाने के बाद गुरुवार को बीडीओ ने संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने कहा कि जबाव संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई

सूत्रों की माने तो सकरा एवं मुरौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का स्कूल संचालित किया जा रहा है. उक्त मामले को गुरुवार को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाने के दूसरे दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details