मुजफ्फरपुर:लॉकडाउन के बीच उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत गांव के समीप लीची बगान में छापेमारी कर शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-लखीसराय: उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
265 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बताया जा रहा है कि उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सिलौत मनियारी गांव के पास लीची के बगीचे में भारी मात्रा में शराब को अनलोड किया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से शराब से लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया गया.
दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं, इस दौरान टीम ने मौके से ट्रक चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी सुनील कुमार शाह और खलासी सरैया थाना क्षेत्र के अतरौलिया गांव निवासी श्याम बाबू बताया जा रहा है. मामले में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है.