मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक संघ ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया. देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना (Army Helicopter Crash) में आकस्मिक निधन से देश भर में शोक की लहर व्याप्त है. इस दुर्घटना से मर्माहत पूर्व सैनिक संघ की संयुक्त भवन में आकस्मिक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें में सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक प्रकट किया गया और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल फागु चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.