बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रमई राम की होगी 'घर वापसी', 22 सितंबर को RJD में होंगे शामिल - ramai ram

विधानसभा चुनाव 2015 के बाद से ही इधर-उधर भटक रहे पूर्व मंत्री रमई राम को नया ठिकाना मिल गया है. वह फिर से पुराने घर राजद में लौटने वाले हैं. 22 सितंबर को राजद का दामन थामेंगे.

रमई राम, पूर्व मंत्री

By

Published : Sep 19, 2019, 11:06 PM IST

मुजफ्फरपुर:पूर्व मंत्री रमई राम को नया ठिकाना मिल गया है. वह फिर से पुराने घर राजद में लौटने वाले हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि 22 सितंबर को पटना के हज भवन में मिलन समारोह प्रस्तावित है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में रमई राम राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
रमई राम ने ऐलान किया कि वह 22 सितंबर को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद ज्वाइन करेंगे. पूर्व मंत्री ने इस दौरान नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज से बदतर स्थिति हो गयी है. अपराधी खुलेआम हत्या, लूट, छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. राम ने कहा कि नीतीश कुमार की शराब बंदी पूरी तरह से विफल है. शराब का कारोबार बड़े आराम से बिहार में फल-फूल रहा है.

पूर्व मंत्री रमई राम का बयान

हार के बाद शरद के साथ चले गए थे रमई
पिछले विधानसभा चुनाव में हारने के बाद रमई राम ने नीतीश कुमार का साथ छोड़कर शरद यादव का दामन थाम लिया था. शरद यादव ने उन्हें अपनी पार्टी के बिहार प्रदेश का अध्यक्ष बनाया था. शरद यादव के राजद ज्वाइन करने के बाद से रमई राम भी राजद में दस्तक दे रहे थे.

लालू ने मिलने से किया था इनकार
बता दें कि पिछले दिनों रिम्‍स में लालू ने रमई से मिलने से इनकार कर दिया था, हालांकि लगातार कोशिशों के बाद तेजस्वी यादव उनसे मिलते रहे. अंत में राजद सुप्रीमो की सहमति मिल गई. इसके बाद उनके राजद में आने पर मुहर लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details