मुजफ्फरपुर:पूर्व मंत्री रमई राम को नया ठिकाना मिल गया है. वह फिर से पुराने घर राजद में लौटने वाले हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि 22 सितंबर को पटना के हज भवन में मिलन समारोह प्रस्तावित है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में रमई राम राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
रमई राम ने ऐलान किया कि वह 22 सितंबर को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद ज्वाइन करेंगे. पूर्व मंत्री ने इस दौरान नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज से बदतर स्थिति हो गयी है. अपराधी खुलेआम हत्या, लूट, छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. राम ने कहा कि नीतीश कुमार की शराब बंदी पूरी तरह से विफल है. शराब का कारोबार बड़े आराम से बिहार में फल-फूल रहा है.