मुजफ्फरपुर: छठ महापर्व की खरीदारी करने के लिए लोगों का हुजूम शहर में उमड़ पड़ा है. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. आलम यह है कि देर शाम डीएम-एसएसपी भी शहर के भयावह जाम में फंस गए. जिसके बाद एसएसपी ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए लोगों से सुझाव मांगा.
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
गौरतलब है कि आनन-फानन में प्रशासन ने रात करीब 12 बजे शहर में नए ट्रैफिक व्यवस्था की रूप रेखा तैयार कर ली. साथ ही पुलिस जवान बुधवार सुबह से ही नए ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कराने में जुट गए. बता दें कि कई जगहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. वहीं, शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 7 से रात 10 बजे तक रोक लगा दी गई है. बता दें कि प्रशासन ने भारी वाहनों की सुविधा के लिए सात स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई है.