बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: महापर्व छठ के कारण शहर में भारी वाहनों की सुबह 7 से रात 10 बजे तक 'नो एंट्री' - नगर प्रभारी थानाध्यक्ष

पुलिस जवान बुधवार सुबह से ही नए ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कराने में जुट गए. बता दें कि कई जगहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. वहीं, शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 7 से रात 10 बजे तक रोक लगा दी गई है.

भारी वाहनों का शहर में एंट्री हुआ बंद

By

Published : Oct 30, 2019, 10:30 PM IST

मुजफ्फरपुर: छठ महापर्व की खरीदारी करने के लिए लोगों का हुजूम शहर में उमड़ पड़ा है. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. आलम यह है कि देर शाम डीएम-एसएसपी भी शहर के भयावह जाम में फंस गए. जिसके बाद एसएसपी ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए लोगों से सुझाव मांगा.

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
गौरतलब है कि आनन-फानन में प्रशासन ने रात करीब 12 बजे शहर में नए ट्रैफिक व्यवस्था की रूप रेखा तैयार कर ली. साथ ही पुलिस जवान बुधवार सुबह से ही नए ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कराने में जुट गए. बता दें कि कई जगहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. वहीं, शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 7 से रात 10 बजे तक रोक लगा दी गई है. बता दें कि प्रशासन ने भारी वाहनों की सुविधा के लिए सात स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई है.

महापर्व छठ को लेकर भारी वाहनों की शहर में एंट्री बंद

'गाड़ियों के तत्काल काटे जाएंगे चालान'
बुधवार को नगर प्रभारी थानाध्यक्ष रवि गुप्ता ने लोगों और दुकानदारों से सड़क पर वाहनों की पार्किंग नहीं करने की अपील की. जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करें. साथ ही थानाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियम के विरूद्ध पार्किंग की गई गाड़ियों के तत्काल चालान काटे जाएंगे.

प्रशासन के बनाए गए पार्किंग स्थल पर खड़े वाहन

इन सात स्थानों पर की जा सकती है भारी वाहनों की निशुल्क पार्किंग -

  • एलएस कॉलेज
  • जिला स्कूल
  • मुखर्जी सेमिनरी स्कूल
  • मुजफ्फरपुर क्लब
  • डीएन हाई स्कूल
  • ओरियंट क्लब मैदान
  • बीबी कॉलेजिएट स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details