मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन के दौरान मनियारी में देर रात पुलिस पुलिस और अपराधी की मुठभेड़ हो गई. इस घटना में पुलिस की कार्रवाई से एक कुख्यात अपराधी की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कुख्यात लुटेरा भुलावान राय के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
मुजफ्फरपुर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी भुलावन राय, लंबा रहा है आपराधिक इतिहास
मनियारी थाना क्षेत्र के महुआ रोड में बुधवार की देर रात को पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़ हो गई. इस घटना में एक कुख्यात लुटेरा मारा गया. मृतक बदमाश काफी लंबे अरसे से पुलिस के रडार पर था.
'जवाबी कार्रवाई में हुई मौत'
घटना के संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के महुआ रोड में बुधवार की देर रात को यह मुठभेड़ हुआ था. रात्रि गश्ती दल को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबार शुरू कर दी थी. इसी क्रम में पुलिस ने जब आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की तो एक अपराधी को गोली लग गई. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि, अन्य भागने में सफल रहे. मृतक बदमाश की पहचान भुलावान राय के रूप में हुई है. उसका काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मेडिकल टीम कर रही पोस्टमार्टम
मुठभेड़ में मारे गए अपराधी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल टीम मृतक बदमाश के शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मृतक के परिजनों को शव को सौंप देगी. बताया जा रहा है कि मृतक बदमाश भुलावान राय का कुख्यात लुटेरा था. उसने कई आपाराधिक कांडों का अपने टीम के साथ अंजाम दिया था. पुलिस को भुलावन राय की काफी अरसे से तलाश थी.