मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ (Encounter Between Police and Criminals) हुई है. ये बदमाश जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया के पास टीवीएस के शोरूम को लूटने के मकसद से आए थे. हालांकि बोलेरो और बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों की लूटपाट की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को पिता ने कोर्ट परिसर के गेट पर गोलियों से भूना
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant) ने बताया कि बदमाशों ने बरूराज थाना क्षेत्र में टीवीएस शोरूम को लूटने की कोशिश थी थी. यह शो रूम मोतीपुर-साहेबगंज रोड में स्थित है, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेरने की कोशिश की.