बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुढ़नी प्रखंड कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन, 1656 युवा हुए शामिल - Kudhani Block Office

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जहां 1600 से ज्यादा युवा शामिल हुए. सैकड़ों युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में जॉब मिला.

कुढ़नी प्रखंड कार्यालय
कुढ़नी प्रखंड कार्यालय

By

Published : Mar 20, 2021, 4:44 PM IST

मुजफ्फरपुर :कुढ़नी प्रखंड कार्यालय के तुर्की कैम्पस में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका के द्वारा एक दिवसीय रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस मेला का शुभारम्भ जीविका डीपीएम अनिसा, जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

रोजगार मेले में लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए संगठित क्षेत्र के 11 कंपनियों ने भाग लिया. डीपीएम अनिसा ने बताया कि रोजगार मेले में युवक युवतियों को रोजगार तथा प्रशिक्षण पाने का अवसर प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: RTPS काउंटर पर काम करने वाले वर्करों की हड़ताल, लोग हो रहे परेशान

बीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में युवक-युवतियों को आमंत्रित करने हेतु पंचायतों में पंजीकरण करवाया गया था. ताकि इस मेले में ग्रामीण युवक- युवती भी रोजगार एवं प्रशिक्षण का लाभ ले सकें. इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 644 कैंडिडेट को सीधे रोजगार से जोड़ा गया तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 259 और आरएसटीआई में 164 कैंडिडेट को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ा गया. इस रोजगार मेले में लगभग 1656 युवक-युवतियां शामिल हुए. जिनका पंजीयन पंचायत स्तर में किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details