मुजफ्फरपुर: जिले के सादतपुर के ग्लोकल अस्पताल के कर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर अस्पताल में ताला जड़ दिया. कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया. मामला तब गंभीर हो गया जब कर्मचारियों और प्रबंधक के बीच मारपीट होने लगी. हालांकि बाद में अस्पताल के मरीजों ने आकर मामला शांत कराया.
बकाया वेतन की मांग करने पर ग्लोकल अस्पताल प्रबंधन पर कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप
महिला कर्मचारी ने कहा कि हमें पिछले 14 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. हमने जब इसकी मांग की तो हमें प्रबंधक ने नौकरी से निकाल देने की धमकी दी. इस विषय पर ग्लोकल प्रबंधक और उसके अन्य कर्मचारियों ने कहा कि ये ग्लोकल अस्पताल के स्टाफ नहीं है.
कर्मचारियों का प्रदर्शन
दरअसल, जिले के कांटी थाना क्षेत्र के ग्लोकल अस्पताल के कर्मचारी अपने बकाया वेतन की मांग कर रहे थे. कर्मचारियों ने अस्पताल के मुख्यद्वार में ताला लगाकर प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने ग्लोकल हॉस्पिटल के प्रबंधक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब अस्पताल के प्रबंधक ने गुंडों को बुलाकर धरने पर बैठे कर्मचारियों को बाहर निकाल देने का निर्देश दिया. इसके बाद कर्मचारियों और अस्पताल प्रबंधक के बीच मारपीट की स्थिति बन गई. बाद में मरीजों ने बीच में आकर मामला शांत करवाया.
14 महीनों से नहीं मिला है वेतन
इस मामले में महिला कर्मचारी ने कहा कि हमें पिछले 14 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. हमने जब इसकी मांग की तो हमें प्रबंधक ने नौकरी से निकाल देने की धमकी दी. इस विषय पर ग्लोकल प्रबंधक और उसके बिजनेस मैनेजर मन्नू मेघवाल ने कहा कि ये ग्लोकल अस्पताल के स्टाफ नहीं हैं. ये सभी एजाइल हेल्थ केयर कम्पनी के स्टाफ हैं. हमारा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. वहीं कांटी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में से अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.