बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, पटना से दरभंगा तक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत

बिहारवासी अब इलेक्ट्रिक बसों की सवारी कर सकेंगे. पटना सहित 3 शहरों में इसकी शुरुआत कर दी गई है. पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो गया है.

मुजफ्फरपुर
पटना से दरभंगा तक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत

By

Published : Apr 2, 2021, 7:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: पटना से मुजफ्फरपुर के बाद अब पटना से दरभंगा वाया मुजफ्फरपुर इलेक्ट्रिक बस का परिचालन शुक्रवार से शुरू हो गया है. आधुनिक सुविधाओं से युक्त, वातानुकूलित और प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बस से अब दरभंगा एयरपोर्ट तक का सफर किया जा सकता है. पटना से शुरू होकर यह मुजफ्फरपुर इमलीचट्टी सरकारी बस पड़ाव होते हुए यह बस दरभंगा एयरपोर्ट जाएगी.

ये भी पढ़ें... बिहार को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM नीतीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शुक्रवार को हुआ बस का शुभारंभ
मुजफ्फरपुर से इसका किराया 125 रुपये है. शुक्रवार को बस का शुभारंभ नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय आदि ने झंडा दिखा कर रवाना किया.

पटना से दरभंगा तक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत

ये भी पढ़ें... लेक्ट्रिक बसों वाला देश का तीसरा राज्य बनेगा बिहार, मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की दी गई सुविधा
शुभारंभ के मौके पर यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई. इस बस में गीयर और कलच नहीं है. बस की रफ्तार फिलहाल 40 किमी प्रति घंटे तय की गई है, मगर इसे आगे 60 किया जाएगा.

'बिहार के सभी जिलों में इन बसों का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा. फिलहाल विभिन्न जिलों में 25 बसों का परिचालन शुरू हो चुका है. परिचालन शुरु करने से पूर्व चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. जल्द ही निगम द्वारा सीएनजी बसों का परिचालन भी शुरु होगा'.- श्याम किशोर, पथ परिवहन निगम के प्रशासक

'इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन शुरु करने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं यात्री सुविधा है. इमलीचट्टी स्थित पथ परिवहन निगम के पड़ाव का विकास किया जाएगा. यहां पार्किंग की सुविधा समेत कई सुविधाओं का इंतजाम होगा'. -प्रणव कुमार, डीएम

मौके पर कई लोग मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने किया. पटना-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-बेतिया एवं मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी में सीएनजी बसों का परिचालन जल्द शुरु होगा. दिव्यांगों के लिए भी बसों का परिचालन होगा. इसके साथ ही पड़ाव पर उनकी सुविधा के कई इंतजाम किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details