मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार प्रसार अभियान थम गया. जिले में तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी जयन्तकांत ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के पांच विधानसभा कांटी, बरुराज, साहेबगंज, पारू और मीनापुर में तीन नवंबर को मतदान होगा. इसमें कुल चार लाख 93 हजार 26 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए 2,130 मतदान केंद्र बनाया गया है.
कोरोना गाइड लाइन का हो रहा है अनुपालन
चुनाव आयोग ने निर्देशित वरिष्ठ नागरिक और कर्मियों द्वारा कुल 2,911 मत वैलेट पेपर के माध्यम से डाले गए है. अब तक कुल मिलाकर 54 लाख 27 हजार 586 रुपये नगद जब्त किया गया है. साथ ही दस हजार नेपाली नोट भी बरामद किया गया है. वहीं अबतक विभिन्न जगहों से कुल 26 मामले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दर्ज हुए हैं. साथ ही कहा कि कोरोना के गाइड लाइन का खासा ध्यान रखा गया है. सभी मतदान केंद्रों को अच्छी तरह से सेनेटाइज कराया जाएगा. जिसके लिए कुल 370 टीमें बनाई गई है.
नक्सल इलाकों में शाम चार बजे तक मतदान
वही एसएसपी जयन्तकांत ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव कोशिश की जा रही है. सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी. दूसरे चरण में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान है. जिसमे कुल 498 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदान होना है. इस दिन पूरा एरिया सील रहेगा. इन मतदान क्षेत्र में आने वाले लगभग 50 जगहों पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. जहां बिना जांच पड़ताल किए किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं होगी.