मुजफ्फरपुरः झारखंड में चल रहे आईएएस अधिकारी पूजा सिंघलके माइनिंग घोटाला मामले (Pooja Singhal mining scam case) की जांच अब बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच गई है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार को ईडी की टीम मुजफ्फरपुर में इस घोटाले में शामिल बिचौलियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी जो कि खत्म हो चुकी है. जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर में त्रिवेणी चौधरी नाम के व्यक्ति के आवास पर रेड पड़ी थी.
ये भी पढ़ें:- सीए सुमन ने खोले आईएएस पूजा सिंघल के कई राज, बरामद पैसों में सबसे बड़ा है हिस्सेदार, पल्स ने बढ़ाई मुसीबतें
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा के राहुल नगर स्थित विशाल चौधरी के घर ईडी की कार्रवाई खत्म हो गई है. ईडी अपने साथ एक फोटो स्टेट मशीन भी लेकर रवाना हुई है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के त्रिवेणी चौधरी का पुत्र विशाल चौधरी झारखंड में एक कॉलेज संचालित करता है. जिसके आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए से काफी अच्छे संबंध रहे हैं. पूजा सिंघल की उससे काफी ज्यादा नजदीकी थी और उससे कई काम भी करवाए थे.