बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव 2020ः निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन उतरे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज - बिहार चुनाव 2020

ज्यां द्रेज ने संजय सहनी के समर्थन में कहा कि यह खुशी की बात है कि इस बार कुढ़नी विधानसभा सीट से एक मजदूर चुनाव लड़ रहा है. संजय साहनी को यहां के लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Oct 17, 2020, 8:01 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. बिहार चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. मुजफ्फरपुर में शनिवार को 60 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें निर्दलीय प्रत्याशी संजय सहनी के साथ उनके समर्थन में मशहूर अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज जिला समाहरणालय तक पहुंचे.

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं संजय साहनी
दरअसल इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से मनरेगा वॉच के संघर्षशील मजदूर नेता संजय सहनी निर्दलीय मैदान में उतर आए हैं. ज्यां द्रेज ने संजय सहनी के समर्थन में कहा कि यह खुशी की बात है कि इस बार कुढ़नी विधानसभा सीट से एक मजदूर चुनाव लड़ रहा है. संजय सहनी को यहां के लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.

मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज

'संजय सहनी ने मनरेगा में मजदूरों को काम दिलाने, जन वितरण प्रणाली में सुधार और प्रवासी मजदूरों के लिए काफा काम किया है. सहनी को बिहार चुनाव में लोगों का खास करके मजदूर वर्ग का काफी समर्थन मिल रहा है. वे इस सीट से जरूर जीत हासिल करेंगे.' - ज्यां द्रेज, अर्थशास्त्री

'ज्यां द्रेज से है पुरानी दोस्ती'
कुढ़नी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार संजय सहनी ने कहा कि ज्यां द्रेज उनके पुराने दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि आठ साल के संघर्ष के बाद गरीब जनता ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है. मेरे दोस्त अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज रांची से समर्थन के लिए यहां पहुंचे.

28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान
बता दें कि बिहार चुनाव 2020 इस बार तीन चरण में होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details