मुजफ्फरपुर:महाअष्टमी के साथ ही मुजफ्फरपुर का माहौल भक्तिमय (Navratri Celebration in Muzaffarpur) हो गया है. कोरोना की वजह से दो साल बाद मुजफ्फरपुर शहर में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की रौनक वापस लौटी है. पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ रही है.
यह भी पढ़ें-राजधानी के पंडालों में दिख रही है खूब रौनक, मां के दर्शन के लिए पहुंच रही भक्तों की भीड़
इस बार शहर के पूजा पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. पूजा को लेकर सड़कों और पंडालों में भव्य लाइटिंग और सजावट की गई है. हालांकि लोग नवरात्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
बहरहाल लंबे अंतराल के बाद इस बार दुर्गा पूजा की रौनक दिख रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए घर से निकले हैं. वहीं, इस बार कुछ पूजा पंडालों में मां भगवती की अराधना के साथ कोरोना से बचाव के लिए टीका भी दिया जा रहा है.
नवरात्र के महासप्तमी तिथि से शहर में दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया था, लेकिन महाअष्टमी के दिन सड़कों पर भक्तों का सैलाब दिखा. शहर में बने आकर्षक पंडाल और फूलों से सजे माता के दरबार लोगों का मन मोह रहे हैं. शाम से देर रात तक लोग परिवार के साथ पूजा पंडालों का भ्रमण कर रहे हैं और मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-नवरात्रि में फूलों की डिमांड के साथ-साथ दाम भी बढ़ा, कोरोना काल में नुकसान उठाने वाले कारोबारी हो रहे मालामाल