बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल समेत 3 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन - corona vaccine news

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल समेत जिले के तीन अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया जा रहा है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में टीकाकरण का निरीक्षण किया. बिहार में कोरोना के वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर पूर्वाभ्यास जोरों पर है. आज देश के 376 जिलों में ड्राई रन का आयोजन किया गया है.

dry run in muzaffarpur
dry run in muzaffarpur

By

Published : Jan 8, 2021, 3:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल समेत तीन जगह पर कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया. जहां सदर अस्पताल में 25 लोगों पर सांकेतिक ट्रायल किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर के डीएम भी सदर अस्पताल में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पटना: आंगनवाड़ी केंद्रों में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन, गर्भवती महिलाओं को किया गया जागरूक

'ड्राई रन के निर्देश का पालन किया जा रहा है. हर स्टेप को मॉनिटर किया जा रहा. स्कैन, सैनिटाइजेशन कर लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. लाभुकों को स्लिप पहले ही दे दिया गया है. सिरियल नंबर के हिसाब से अपलोड करके वैक्सीनेशन रुम में भेजा जा रहा है. फिर आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जा रहा है. सब कुछ सही ढ़ंग से हो रहा है.'- डॉ एसपी सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

वैक्सीन का ड्राई रन
पहले चरण के टीकाकरण के लिए अब तक जिले में सात हजार स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार की गई है. तैयारी को लेकर आयोजित ड्राई रन में सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम वरीय अधिकारी भी मॉनिटरिंग करते नजर आए. इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है.

  • ड्राई रन का 11 बजे सदर अस्पताल से शुरूआत, जिलाधिकारी हुए शामिल
  • आधार कार्ड व पहचान के बाद चयनित लोंगों को अंदर प्रवेश की इजाजत
  • कोरोना वैक्सीन देने के बाद आधा घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख

ABOUT THE AUTHOR

...view details